स्वप्न मेरे: विश्वास

रविवार, 20 फ़रवरी 2011

विश्वास

अविश्वास का बस एक पल
और तुम्हारे आँसुओं का सैलाब

हर दहलीज़ लाँघ कर बहा ले गया
विश्वास के मज़बूत लम्हे
रिश्तों का आधार
कच्चे धागों की गरिमा
साथ फेरों का बंधन
वक़्त की खुरदरी सतह पर बिखर गये
कुछ तुम्हारे
कुछ मेरे
कुछ मिल कर देखे ख्वाब

न जाने क्यों
दम तोड़ते ख्वाबों से
भविष्य की आशा चुरा ली मैने
सहेज ली उम्मीद की वो किरण
जो साँस लेती थी हमारी आँखों में

अब जब कभी
तुम्हारी सूखी आँखों में
विश्वास की नमी नज़र आएगी
चुपके से भर दूँगा
भविष्य के कुछ सपने
आशाओं का रोशनी

जला दूँगा वो सब लम्हे
जो उड़ा ले गये
तुम्हारा
मेरा
कुछ हम दोनो का ...
विश्वास

92 टिप्‍पणियां:

  1. विश्वास कायम रह सके तो फ़िर सब बच जायेगा।
    खूबसूरत अल्फ़ाज़, आभार स्वीकार करें।

    जवाब देंहटाएं
  2. अब जब कभी
    तुम्हारी सूखी आँखों में
    विश्वास की नमी नज़र आएगी
    चुपके से भर दूँगा
    भविष्य के कुछ सपने
    आशाओं का रोशनी
    waah, isse pyaari baat aur kya hogi !

    जवाब देंहटाएं
  3. अब जब कभी
    तुम्हारी सूखी आँखों में
    विश्वास की नमी नज़र आएगी
    चुपके से भर दूँगा
    भविष्य के कुछ सपने
    आशाओं का रोशनी

    जला दूँगा वो सब लम्हे
    जो उड़ा ले गये
    तुम्हारा
    मेरा
    कुछ हम दोनो का ...
    विश्वास
    isse pyaari aur kya hogi baat ,vishwaas ka bana rahe aadhaar .har baar ki tarah shaandaar rachna .

    जवाब देंहटाएं
  4. जला दूँगा वो सब लम्हे
    जो उड़ा ले गये
    तुम्हारा
    मेरा
    कुछ हम दोनो का ...
    विश्वास
    प्यार में कभी कभी ऐसा भी होता है सुंदर अभिव्यक्ति बधाई

    जवाब देंहटाएं
  5. शानदार.....
    बेहतरीन....
    बहुत ही सुन्दर रचना, विश्वास पर ही तो दुनिया कायम है! बहुत ही सुन्दर अभिव्यक्ति!

    जवाब देंहटाएं
  6. सात फेरों और विश्वास की कमज़ोर डोर बहुत मज़बूत होती है.. और हाँ इस डोर में गाँठ की कोई गुंजाईश नहीं.. अच्छी कविता, ख़ूबसूरत शब्द.. हमेशा की तरह!!

    जवाब देंहटाएं
  7. विश्वास और अविश्वास
    के बीच के द्वन्द को
    बड़ी खूबी से लफ़्ज़ों में पिरोया है अपने
    बहुत अच्छी और सार्थक कृति ... !!

    जवाब देंहटाएं
  8. अब जब कभी
    तुम्हारी सूखी आँखों में
    विश्वास की नमी नज़र आएगी
    चुपके से भर दूँगा
    भविष्य के कुछ सपने
    आशाओं का रोशनी
    bahut sundar...

    जवाब देंहटाएं
  9. सपने सूखने नहीं चहिये , सुखद भविष्य की आशा और धनात्मक सोच वाली कविता अच्छी लगी

    जवाब देंहटाएं
  10. न जाने क्यों
    दम तोड़ते ख्वाबों से
    भविष्य की आशा चुरा ली मैने
    सहेज ली उम्मीद की वो किरण
    जो साँस लेती थी हमारी आँखों में

    बहुत सुंदर ...

    जवाब देंहटाएं
  11. अब जब कभी
    तुम्हारी सूखी आँखों में
    विश्वास की नमी नज़र आएगी
    चुपके से भर दूँगा
    भविष्य के कुछ सपने
    आशाओं का रोशनी

    विश्वास बहुत ज़रूरी है ...इसकी फसल लहलहाए यही कामना है ..बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति

    जवाब देंहटाएं
  12. विश्वास ही तो जीवन को गति दे रहा है वर्ना हम तो कब थक गए होते

    जवाब देंहटाएं
  13. आपने मेरे जीवन की एक बड़ी महत्वपूर्ण घटना अपने शब्दों में उकेर दी..

    जवाब देंहटाएं
  14. जब कभी
    तुम्हारी सूखी आँखों में
    विश्वास की नमी नज़र आएगी
    चुपके से भर दूँगा
    भविष्य के कुछ सपने
    आशाओं का रोशनी...

    बहुत खूब नासवा जी, बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  15. अब जब कभी
    तुम्हारी सूखी आँखों में
    विश्वास की नमी नज़र आएगी
    चुपके से भर दूँगा
    भविष्य के कुछ सपने
    आशाओं का रोशनी

    आज आशाओं की रोशनी की सभी को जरूरत है।
    कविता के भाव सम्प्रेषण में नवीनता साफ झलक रही है।...बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  16. जला दूँगा वो सब लम्हे
    जो उड़ा ले गये
    तुम्हारा
    मेरा
    कुछ हम दोनो का ...
    विश्वास
    खूबसूरत !

    जवाब देंहटाएं
  17. जला दूँगा वो सब लम्हे
    जो उड़ा ले गये
    तुम्हारा
    मेरा
    कुछ हम दोनो का ...
    विश्वास
    ------
    आशा और विश्वास की नींव को मजबूत करने में सहायक एक उम्दा अभिव्यक्ति!

    जवाब देंहटाएं
  18. अब जब कभी
    तुम्हारी सूखी आँखों में
    विश्वास की नमी नज़र आएगी
    चुपके से भर दूँगा
    भविष्य के कुछ सपने
    आशाओं का रोशनी

    सच,आशावादी दृष्टिकोण ही जीवन का सही दृष्टिकोण है. सुन्दर कविता.

    जवाब देंहटाएं
  19. हर रिश्ते की आत्मा है विश्वास

    जवाब देंहटाएं
  20. न जाने क्यों
    दम तोड़ते ख्वाबों से
    भविष्य की आशा चुरा ली मैने
    सहेज ली उम्मीद की वो किरण
    जो साँस लेती थी हमारी आँखों में
    क्या बात है ., इस पंक्ति ने तो दिल को छू लिया , हमेशा की तरह लाजवाब लगी रचना .

    जवाब देंहटाएं
  21. जला दूँगा वो सब लम्हे
    जो उड़ा ले गये
    तुम्हारा
    मेरा
    कुछ हम दोनो का ...
    विश्वास..

    आपसी विश्वास ही ज़िंदगी में खुश रहने का सूत्र है..

    जवाब देंहटाएं
  22. नए रूप में भी कमाल वाह वाह .

    जवाब देंहटाएं
  23. शानदार जी,बहुत ही बेहतरीन.....
    कुंवर जी

    जवाब देंहटाएं
  24. आपकी रचनात्मक ,खूबसूरत और भावमयी
    प्रस्तुति भी कल के चर्चा मंच का आकर्षण बनी है
    कल (21-2-2011) के चर्चा मंच पर अपनी पोस्ट
    देखियेगा और अपने विचारों से चर्चामंच पर आकर
    अवगत कराइयेगा और हमारा हौसला बढाइयेगा।

    http://charchamanch.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं
  25. बहुत सरल बयानी में बढ़िया अभिव्यक्ति.
    खूबसूरत शब्द रचना.
    सलाम.

    जवाब देंहटाएं
  26. बहुत अच्छी कविता।
    विश्वास हृदय की वह कलम है जो स्वर्गीय वस्तुओं को चित्रित करती है।

    जवाब देंहटाएं
  27. जला दूँगा वो सब लम्हे
    जो उड़ा ले गये
    तुम्हारा
    मेरा
    कुछ हम दोनो का ...
    विश्वास..



    बहुत सुंदर ...बस यही विश्वास बना रहे ....

    जवाब देंहटाएं
  28. न जाने क्यों
    दम तोड़ते ख्वाबों से
    भविष्य की आशा चुरा ली मैने
    सहेज ली उम्मीद की वो किरण
    जो साँस लेती थी हमारी आँखों में

    behatarin

    ---- eksacchai { AAWAZ }

    http://eksacchai.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  29. विश्वास ही जिंदगी है....
    अच्छी रचना...

    जवाब देंहटाएं
  30. जला दूँगा वो सब लम्हे
    जो उड़ा ले गये
    तुम्हारा
    मेरा
    कुछ हम दोनो का ...
    विश्वास
    Kitni badhiya shruaat hogi tab dobara!

    जवाब देंहटाएं
  31. अब जब कभी
    तुम्हारी सूखी आँखों में
    विश्वास की नमी नज़र आएगी
    चुपके से भर दूँगा
    भविष्य के कुछ सपने
    आशाओं का रोशनी

    लाजवाब रचना .....बढ़िया अभिव्यक्ति.

    जवाब देंहटाएं
  32. बस दिगंबर जी और कुछ मत बोलिए...!
    आपकी लेखनी चूमने को दिल करता है. यह विश्वास कभी डिगेगा नहीं.

    जवाब देंहटाएं
  33. अब जब कभी
    तुम्हारी सूखी आँखों में
    विश्वास की नमी नज़र आएगी
    चुपके से भर दूँगा
    भविष्य के कुछ सपने
    आशाओं का रोशनी

    जला दूँगा वो सब लम्हे
    जो उड़ा ले गये
    तुम्हारा
    मेरा
    कुछ हम दोनो का ...
    विश्वास

    बहुत सुंदर और भावपूर्ण पंक्तियां हैं नासवा जी
    विश्वास के दम पर इंसान कुछ भी कर लेता है लेकिन अविश्वास रिश्तों की जड़ें खोखली कर देता है

    जवाब देंहटाएं
  34. अब जब कभी
    तुम्हारी सूखी आँखों में
    विश्वास की नमी नज़र आएगी
    चुपके से भर दूँगा
    भविष्य के कुछ सपने
    आशाओं का रोशनी

    वे आँखें सूनी क्यूँ रहें...अगर कोई भरने को तैयार हो उनमे सपने...
    ख़ूबसूरत नज़्म

    जवाब देंहटाएं
  35. digambar ji , aapki kaaavya rachnao ka kya jawaab , seedhe dil me jaakar utarti hai .. bahut hi sundar panktiyaan..

    badhayi .
    -----------

    मेरी नयी कविता " तेरा नाम " पर आप का स्वागत है .आपसे निवेदन है की इस अवश्य पढ़िए और अपने कमेन्ट से इसे अनुग्रहित करे.
    """" इस कविता का लिंक है ::::

    http://poemsofvijay.blogspot.com/2011/02/blog-post.html

    विजय

    जवाब देंहटाएं
  36. मर्म छू गयी रचना...बहा गयी...अभी कुछ भी कहने की मनोवस्था में नहीं...

    आपमें भावों को शब्द देने की जो क्षमता है न...ओह...

    जवाब देंहटाएं
  37. अब जब कभी
    तुम्हारी सूखी आँखों में
    विश्वास की नमी नज़र आएगी
    चुपके से भर दूँगा
    भविष्य के कुछ सपने
    आशाओं का रोशनी

    वाह ....बहुत खूब सुन्‍दर शब्‍द रचना ।

    जवाब देंहटाएं
  38. पाँजीटिव सोच को शानदार ढंग से रेखाँकित करती लाजबाव कविता है । नासवा जी इससे अच्छा लेखन और क्या हो सकता है ?
    विश्वास बनाये रखने के लिए आभार जी !

    जवाब देंहटाएं
  39. 'अविश्वास का बस एक पल
    और तुम्हारे आंसुओं का सैलाब '
    इन्हीं दो पंक्तियों में तो संबंधों का पुराण परिभाषित हो रहा है |
    बहुत सुन्दर !

    जवाब देंहटाएं
  40. अब जब कभी
    तुम्हारी सूखी आँखों में
    विश्वास की नमी नज़र आएगी
    चुपके से भर दूँगा
    भविष्य के कुछ सपने
    आशाओं का रोशनी
    ....sach aasha jeene ka aadhar hai... bahut badiya bhavabhivykti.

    जवाब देंहटाएं
  41. अत्यंत गहन अभिव्यक्ति. विश्वास बना रहे फ़िर हर तूफ़ान निकल जाते हैं. जिंदगी है इसमे हर पल झंझावात आते जाते रहते हैं. शुभकामनाएं.

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  42. चर्चा मंच के साप्ताहिक काव्य मंच पर आपकी प्रस्तुति मंगलवार 22- 02- 2011
    को ली गयी है ..नीचे दिए लिंक पर कृपया अपनी प्रतिक्रिया दे कर अपने सुझावों से अवगत कराएँ ...शुक्रिया ..

    http://charchamanch.uchcharan.com/

    जवाब देंहटाएं
  43. जला दूंगा वो लम्हे जो उड़ा ले गए विश्वास ..
    इससे बेहतर और क्या होगा ...प्रेम के लिए विश्वास बहुत जरुरी है , इसे लौटाना ही होगा !

    जवाब देंहटाएं
  44. जला दूँगा वो सब लम्हे
    जो उड़ा ले गये
    तुम्हारा
    मेरा
    कुछ हम दोनो का ...
    विश्वास

    बहुत सुंदर वाह ....बहुत खूब सुन्‍दर शब्‍द रचना । नासवा जी

    जवाब देंहटाएं
  45. सहेजने, सँवारने और जोड़ने के इस जज्बे को सलाम ! आपके विश्वास की जीत हो यही दुआ है ! बहुत ही हृदयस्पर्शी रचना है ! बधाई एवं शुभकामनायें स्वीकार करें !

    जवाब देंहटाएं
  46. जला दूँगा वो सब लम्हे
    जो उड़ा ले गये
    तुम्हारा
    मेरा
    कुछ हम दोनो का ...
    विश्वास

    -बहुत बेहतरीन!!!

    जवाब देंहटाएं
  47. कभी कभी अविश्वास मन को घेरता ज़रूर है पर
    मन में है विश्वास -पूरा है विश्वास -
    तो सब समेट लेते है हम -
    आत्मविश्वास से भरी सुंदर रचना -

    जवाब देंहटाएं
  48. कभी कभी अविश्वास मन को घेरता ज़रूर है पर
    मन में है विश्वास -पूरा है विश्वास -
    तो सब समेट लेते है हम -
    आत्मविश्वास से भरी सुंदर रचना -

    जवाब देंहटाएं
  49. विश्वास का मजबूत संबल.
    खूबसुरत प्रस्तुति...

    जवाब देंहटाएं
  50. अब जब कभी
    तुम्हारी सूखी आँखों में
    विश्वास की नमी नज़र आएगी
    चुपके से भर दूँगा
    भविष्य के कुछ सपने
    आशाओं का रोशनी

    सुंदर रचना!

    जवाब देंहटाएं
  51. जला दूँगा वो सब लम्हे
    जो उड़ा ले गये
    तुम्हारा
    मेरा
    कुछ हम दोनो का ...
    विश्वास ......

    सुन्दर और भावपूर्ण कविता के लिए बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  52. बहुत ही खुबसुरत प्रस्तुति......

    जवाब देंहटाएं
  53. @ दिगंबर जी,
    अविश्वास और विश्वास के नाज़ुक से संतुलन पर टिके रिश्तों,फिर उनकी टूटन और पुनः सहेज की उम्मीदों पर बेहतरीन लिखा है आपने !

    बस एक बात जो कहना ज़रुरी लग रही है वो यह कि सारा बनाव बिगाड़ तब तक ही है जब तक कि 'मेरा' और 'तुम्हारा' शेष है जिस दिन यह केवल 'हम दोनों' का हो जायेगा उस दिन कोई मसला बाकी ना रह पायेगा !

    जवाब देंहटाएं
  54. आपकी कवितायेँ सदैव ही मन को भिगो देती हैं... एक नया एहसास जगाती हैं.. बहुत सुन्दर कविता खास तौर पर ये पंक्तियाँ ...
    ""अब जब कभी
    तुम्हारी सूखी आँखों में
    विश्वास की नमी नज़र आएगी
    चुपके से भर दूँगा
    भविष्य के कुछ सपने
    आशाओं का रोशनी ""...

    जवाब देंहटाएं
  55. इस रिश्ते की नीव विश्वास पर ही टिकी है
    सुन्दर कविता
    शुभकामनाये

    जवाब देंहटाएं
  56. बहुत ही ह्रदय को छूती सार्थक रचना |
    बधाई
    आशा

    जवाब देंहटाएं
  57. बहुत ही सुन्दर अभिव्यक्ति| धन्यवाद|

    जवाब देंहटाएं
  58. अब जब कभी
    तुम्हारी सूखी आँखों में
    विश्वास की नमी नज़र आएगी
    चुपके से भर दूँगा
    भविष्य के कुछ सपने
    आशाओं का रोशनी
    .........
    बहुत ही आशावान अभिव्यक्ति. सुब्दर उपहार. आभार

    जवाब देंहटाएं
  59. भाई दिगम्बर नासवा जी बेहतरीन कविता के लिए आपको बधाई |

    जवाब देंहटाएं
  60. अब जब कभी
    तुम्हारी सूखी आँखों में
    विश्वास की नमी नज़र आएगी
    चुपके से भर दूँगा
    भविष्य के कुछ सपने
    आशाओं का रोशनी
    बहुत सुन्दर पँक्तियाँ आपसी विश्वास की डोर को मजबूत करने की आशा हेतु
    जब कभ
    छोटी छोटी बातों पर्
    हो जाते हैं
    हम से
    मैं और तुम
    रह जाते हैं
    कई बडे बडे पल
    जीने से।
    सुना है आप भारत आये थे? क्या वापिस लौट गये? बहुत बहुत शुभकामनायें।

    जवाब देंहटाएं
  61. जला दूँगा वो सब लम्हे
    जो उड़ा ले गये
    तुम्हारा
    मेरा
    कुछ हम दोनो का ...
    विश्वास ......
    भावपूर्ण कविता के लिए बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  62. सम्बन्धों को स्थापित करती कविता।

    जवाब देंहटाएं
  63. न जाने क्यों
    दम तोड़ते ख्वाबों से
    भविष्य की आशा चुरा ली मैने
    सहेज ली उम्मीद की वो किरण
    जो साँस लेती थी हमारी आँखों में

    एकदम नए विम्बों में संजोई हुई भावमय अभिव्यक्ति !
    दिगंबर जी ! आभार, इतनी सुन्दर रचना के लिए !

    जवाब देंहटाएं
  64. कोशिश के बावजूद इलजाम रह गया/हर काम में जैसे कुछ काम रह गया। विश्वास और (अ)विश्वास के बीच की रेखा बहुत पतली होती है। आपकी कविता विश्वास का संस्कार कर रही है और अविश्वास का शमन। विश्वास जरूर जीतेगा।

    जवाब देंहटाएं
  65. .

    There is always a silver lining between the dark clouds.

    Hope and dreams are the essence of life .

    .

    जवाब देंहटाएं
  66. प्रिय बंधुवर दिगम्बर नासवा जी
    सादर सस्नेहाभिवादन !

    जब कभी
    तुम्हारी सूखी आंखों में
    विश्वास की नमी नज़र आएगी
    चुपके से भर दूंगा
    भविष्य के कुछ सपने
    आशाओं का रोशनी

    बहुत सुंदर आशावादी स्वर उभरे हैं आपकी कविता में …

    इस बार मुलाकातों में कुछ अवरोध - सा आ गया , है न ? आपकी भी प्रतीक्षा है …

    ♥ बसंत ॠतु की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं ! ♥

    - राजेन्द्र स्वर्णकार

    जवाब देंहटाएं
  67. वक़्त की आंधी में तूफान बदल जातें हैं |
    ज़िन्दगी की राहों में इन्सान बदल जाते हैं |
    बदलता नहीं कभी भी प्यार मगर ,
    प्यार करने वाले इन्सान बदल जाते हैं |
    बहुत खुबसूरत रचना विश्वास अगर है तो फिर डर किस बात का है दोस्त |

    जवाब देंहटाएं
  68. बाऊ जी,
    नमस्ते!
    आनंद!आनंद! आनंद!
    विश्वास विजयी भव:II
    आशीष
    ---
    लम्हा!!!

    जवाब देंहटाएं
  69. बहुत बार ऐसे पल आते हैं जब विश्वास ढहता सा दिखाई देता है पर ये लौट जरूर आता है कुछ अपने आप और कुछ कोशिश से ।
    इन्हीं ख्वाबों से
    भविष्य की आशा चुरा ली मैने
    सहेज ली उम्मीद की वो किरण
    जो साँस लेती थी हमारी आँखों में
    बहुत सुंदर ।

    जवाब देंहटाएं
  70. जला दूँगा वो सब लम्हे
    जो उड़ा ले गये
    तुम्हारा
    मेरा
    कुछ हम दोनो का ...
    विश्वास
    bahut sunder bhawmayee kavita hai.

    जवाब देंहटाएं
  71. बहुत प्यारी रचना...
    रिश्तों का अंत नहीं बल्कि एक नै शुरुआत हमेशा खोजनी चाहिए...
    पूरी कविता बहुत सुन्दर... और अंतिम में तो लाजवाब...
    बस इसी समझ की जरूरत है...

    जवाब देंहटाएं
  72. भरोसा रहे तो दिन लौट लौट कर आते हैं.

    जवाब देंहटाएं
  73. aadarniy sir .bahut bahut hi uamda prastuti.vishash ko jitne ke liye vishwash ka hona bhi bahut jaruri hai .aapki puri kavita vishwash se paripurn hai.
    khas kar ye panktiyan bahut jyada achhi lagin-----
    अब जब कभी
    तुम्हारी सूखी आँखों में
    विश्वास की नमी नज़र आएगी
    चुपके से भर दूँगा
    भविष्य के कुछ सपने
    आशाओं का रोशनी
    bahut hi vishvash se bhri pyari si post .koun na diwana ho jaye ise padh kar.
    bahut bahut badhai
    poonam

    जवाब देंहटाएं
  74. कहाँ हो..लिख क्यूं नहीं रहे?

    जवाब देंहटाएं
  75. टूटे विश्वास को पुनः जोड़ने की आश जगाती प्रेरक अभिव्यक्ति।

    जवाब देंहटाएं
  76. बहुत खूब नासवा जी , शुभकामनायें आपको !!

    जवाब देंहटाएं
  77. हर अदा न्यारी है, नजाकत प्यारी है

    शब्दों की बगिया में खिली क्यारी है।


    दिगम्बरजी,

    जवाब नहीं आपका। बहुत खूब। विश्वास के मज़बूत लम्हें जो दहलीज लांघ ले जाये निश्चित रूप से वो बहुत ज्यादा बलवान होगा।
    आंखों में सांस लेना..., क्या बात है..नाजुक सी चीज कह गये जी आप जो अर्थ ही अर्थ समेटे है।
    और यह भाव तो आना ही था कि जला दूंगा सब लम्हे......। विश्वास जिस क्षण गुम जाता है, तब भाव समय को खाक कर देना चाहता है।

    जवाब देंहटाएं
  78. जला दूँगा वो सब लम्हे
    जो उड़ा ले गये
    तुम्हारा
    मेरा
    कुछ हम दोनो का ...
    विश्वास
    behtareen abhivyakti...
    aisa hota hai kya...pyar me

    जवाब देंहटाएं
  79. विश्वास किसी भी रिश्ते की मजबुत कड़ी होती है। अविश्वास की एक छोटी सी चोट भी विश्वास रूपी शीशे को चकनाचुर कर देती है। मेरे ब्लाग पर मेरी रचना पर टिप्पणी करने के लिए आभार। आशा करता हुॅ कि आपका प्यार इसी तरह मिलता रहेगा और आपकी छत्रछाया में हम इसी तरह आगे बढ़ते रहेगें। धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
  80. kalaakaar hai aap , padh bhi lete hai ..shabd bhi de lete hai ...samajhdar hain...ummeed ki kirne pakadna khub jaante hain ...

    जवाब देंहटाएं

आपके विचारों और मार्गदर्शन का सदैव स्वागत है