स्वप्न मेरे: पत्ते, आँगन, तुलसी माँ ...

सोमवार, 20 मई 2013

पत्ते, आँगन, तुलसी माँ ...


चौंका, बर्तन, पूजा, मंदिर, पत्ते, आँगन, तुलसी माँ, 
सब्जी, रोटी, मिर्च, मसाला, मीठे में फिर बरफी माँ, 

बिस्तर, दातुन, खाना, पीना, एक टांग पे खड़ी हुई,   
वर्दी, टाई, बस्ता, जूते, रिब्बन, चोटी, कसती माँ,  

दादा दादी, बापू, चाचा, भईया, दीदी, पिंकी, मैं, 
बहु सुनो तो, अजी सुनो तो, उसकी मेरी सुनती माँ,  

धूप, हवा, बरसात, अंधेरा, सुख, दुख, छाया, जीवन में, 
नीव, दिवारें, सोफा, कुर्सी, छत, दरवाजे, खिड़की माँ,   

मन की आशा, मीठे सपने, हवन समिग्री जीवन की, 
चिंतन, मंथन, लक्ष्य निरंतर, दीप-शिखा सी जलती माँ, 

कितना कुछ देखा जीवन में, घर की देहरी के भीतर, 
इन सब से अंजान कहीं फिर, बैठी स्वैटर बुनती माँ, 

79 टिप्‍पणियां:

  1. माँ की समग्र परिभाषा.उत्कृष्ट सृजन. बहुत बहुत बधाई.एक शब्द का नाम है पर पूरा संसार होती है माँ.

    जवाब देंहटाएं
  2. ओह! क्या बात

    तरह तरह के रंग आपकी कविता
    अम्मा का हर रंग आपकी कविता में।
    बहुत सुंदर

    जवाब देंहटाएं
  3. माँ जीवन के हर पल में खुद का अहसास कराती .. मुस्‍कान लिये हर पल चेहरे पर जीना सिखलाती है ...
    अनुपम भाव संयोजन लिये उत्‍कृष्‍ट प्रस्‍तुति

    सादर

    जवाब देंहटाएं
  4. aaha;
    kitna sukhad hota hai yaha aana!bahut dino baad aaj yaha aana hua...

    kunwar ji,

    जवाब देंहटाएं
  5. सच ही लिखा आपने माँ तो गिन्दगी की सबकुछ होती है..... कहा जाय तो सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड ही होती है आभार ....

    जवाब देंहटाएं
  6. सच ही लिखा आपने माँ तो गिन्दगी की सबकुछ होती है..... कहा जाय तो सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड ही होती है आभार ....

    जवाब देंहटाएं
  7. सुंदर रचना..सच मां के बारे में जितना कहा जाय उतना कम है...

    जवाब देंहटाएं

  8. जीवन के हर दिन हर पल हर चीज में माँ का अहसास दिलाती सुन्दर रचना .

    latest postअनुभूति : विविधा
    latest post वटवृक्ष

    जवाब देंहटाएं

  9. जीवन के हर दिन हर पल हर चीज में माँ का अहसास दिलाती सुन्दर रचना .

    latest postअनुभूति : विविधा
    latest post वटवृक्ष

    जवाब देंहटाएं
  10. और ये तमाम कष्ट सहकर, इन्ही में रमे रहकर, वह अपना जीवन गुजार लेती है। अच्छी प्रस्तुति !

    जवाब देंहटाएं
  11. वाह वाह वाह जानदार धारदार जोरदार दिल से लिखी रचना सीधे दिल में बैठ गई कई दफा पढ़ा आनंद हर बार दोगुना हो जाता है. अरसों बाद ऐसी रचना पढ़ने को मिली जिससे शुकून मिला, यह रचना बहुत ही खास है आदरणीय निःशब्द करती केवल सोंचने पर विवश करती. माँ के प्रति आपका अथाह प्रेम इस रचना का प्रमाण है. मेरी ओर से भूरि भूरि बधाई स्वीकारें. जय हो

    जवाब देंहटाएं
  12. वाह......
    आज ही माँ को पढवाउंगी ये रचना.....
    इससे प्यारा क्या लिखा जा सकता है भला...
    <3

    सादर
    अनु

    जवाब देंहटाएं
  13. आदरणीय मैं आपकी रचना कुछ अन्य स्थानों पर आपके नाम के साथ साझा करना चाहता हूँ कृपया इजाजत दें.

    जवाब देंहटाएं
  14. बहुत सुन्दर भावनात्मक अभिव्यक्ति.आभार . मेरी किस्मत ही ऐसी है .
    साथ ही जानिए संपत्ति के अधिकार का इतिहास संपत्ति का अधिकार -3महिलाओं के लिए अनोखी शुरुआत आज ही जुड़ेंWOMAN ABOUT MAN

    जवाब देंहटाएं
  15. मन की आशा, मीठे सपने, हवन समिग्री जीवन की,
    चिंतन, मंथन, लक्ष्य निरंतर, दीप-शिखा सी जलती माँ, बहुत खूब ..माँ की हर बार निराली है

    जवाब देंहटाएं
  16. बहुत ही प्‍यारी बिलकुल मां जैसी कविता। इस हेतु बधाई एवं शुभकामनाएं।

    जवाब देंहटाएं
  17. दिगंबर जी आप की रचना में जादू है ... माँ पर लिखी आपकी हर रचना को कितनी बार भी पढो मन ही नहीं भरता है .... आभार

    जवाब देंहटाएं
  18. जीवन की हर शय में माँ ही माँ ...सुन्दर संवेदना से परिपूर्ण ग़ज़ल........

    जवाब देंहटाएं
  19. बहुत ही उत्कृष्ट सृजन किया आपकी लेखनी ने, नमन.

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  20. कितनी सारी बातें समेट लीं हैं इस गज़ल में ...बहुत सुंदर ... माँ के सारे क्रिया कलाप याद कर लिए ।

    जवाब देंहटाएं
  21. कितने सारे काम समेटे,
    कितने सारे नाम समेटे,
    संबंधों के मान समेटे,
    हर पल दिखती मेरी माँ।

    स्मृतियों का गाढ़ापन हर रचना में उतरता है आपकी, माँ अभी भी पूरी है आपमें।

    जवाब देंहटाएं
  22. माँ, औरत का एक ऐसा किरदार है, जिसमें संपूर्णता, पवित्रता, त्याग, ममता, प्यार सब कुछ निहित होता है। शायद ही दुनिया का कोई अन्य रिश्ता ऐसा हो, जिसमें इतनी सारी खूबियाँ एक साथ होती हों।
    .

    जवाब देंहटाएं
  23. digmbar ji ...maa ko samarpit is adbhut rachna ke liye ek baar phir se badhai aur shubhkamnayen...jari rakhiye :)

    जवाब देंहटाएं
  24. आपकी इस उत्कृष्ट प्रविष्टि की चर्चा कल मंगलवार २ १ / ५ /१ ३ को चर्चामंच पर राजेश कुमारी द्वारा की जायेगी आपका वहां स्वागत है ।

    जवाब देंहटाएं
  25. .ॐ शान्ति .बढ़िया प्रस्तुति अपने ही भाव बोध राग को को तौलती सी ....


    स्मृतिओं की पावन घाटी में
    खुशबू नकली नहीं उड़ेगी

    बेहतरीन भाव राग बिम्ब माँ का मूर्तीकरण करती रचना ...........गेंहू की सौंधी रोटी की खुश्बू जैसी मेरी माँ ,सावन की पहली बारिश सी तपन मिटाती मेरी माँ ....

    जवाब देंहटाएं
  26. ब्लॉग बुलेटिन की आज की बुलेटिन भारत के इस निर्माण मे हक़ है किसका - ब्लॉग बुलेटिन मे आपकी पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !

    जवाब देंहटाएं
  27. प्यारी सी ममतामयी मां सी सुन्दर रचना...आभार

    जवाब देंहटाएं
  28. छलका है वात्सल्य सूर के छन्दों में इसका ,
    गिरधर की कुण्डलियाँ ,तुलसी की चौपाई माँ
    पौष माघ की ठिठुरन में है गरम रजाई माँ
    तपती जेठ दुपहरी में शीतल अमराई माँ ...।

    माँ के लिये आपकी अभिव्यक्तियाँ लाजबाब हैं ।

    जवाब देंहटाएं
  29. आपकी यह खूबसूरत ह्रदय स्पर्शी रचना कल मंगलवार (21 -05-2013) को ब्लॉग प्रसारण के "विशेष रचना कोना" पर लिंक की गई है कृपया पधारें.

    जवाब देंहटाएं
  30. सब में वही तो समाई है-तब भी और अब भी.

    जवाब देंहटाएं
  31. waaaaah waaaaah bhot khub bhot khub aapke nirale aandaz ne aam bolchal ke shabd se char chand lga diye hai bhot khub behtrin...lazvab,uttam rachna....or sherpyat to best hai...slam aapko

    जवाब देंहटाएं
  32. अपनी , इनकी , उनकी, सबकी माँ झाँक गयी इस कविता से !

    जवाब देंहटाएं
  33. माँ के विभिन्न रूप आपकी रचनाओं में दिल को छू जाते हैं...बहुत उत्कृष्ट प्रस्तुति...

    जवाब देंहटाएं
  34. आपकी प्रतिभा को नमन है आप तो पूरा माँ नामा लिख रहे हैं और उसमें ना जाने कौन कौन से भाव समेट दिये हैं ………एक जीवन की पूरी जमापूँजी

    जवाब देंहटाएं
  35. मन की आशा, मीठे सपने, हवन समिग्री जीवन की,
    चिंतन, मंथन, लक्ष्य निरंतर, दीप-शिखा सी जलती माँ,

    अद्भुत ! माँ को नमन ! नमन माँ की पावन स्मृतियों को !

    जवाब देंहटाएं
  36. कितनी सादगी से मातप्रेम को आपने शब्दों से ढाल दिया...

    अद्भुत

    जवाब देंहटाएं
  37. दिगम्बर जी , बहुत भावपूर्ण गीत लिखा है ....ऐसी रचनाएँ जरुर लाइम लाईट में आती हैं ..क्योंकि ये तो कलम में कोई आशीर्वाद पा कर ही जन्म लेती हैं ...

    जवाब देंहटाएं
  38. बिल्कुल नये मिजाज और नये अंदाज की शानदार गजल... बिल्कुल सहज और स्वाभाविक गति में बढ़ती हुई...कहीं कोई बनावट नहीं..दिल से दिल तक का सफर करते हुए शेर..मुबारक हो..

    जवाब देंहटाएं
  39. दीप-शिखा सी रोशनी दिखलाती माँ..अति सुन्दर..

    जवाब देंहटाएं
  40. निःशब्द हूँ...माँ पर कविता या कविता में माँ...दोनों रूपों में सार्थक !!

    जवाब देंहटाएं

  41. दादा दादी, बापू, चाचा, भईया, दीदी, पिंकी, मैं,
    बहु सुनो तो, अजी सुनो तो, उसकी मेरी सुनती माँ,
    Maa ka bilkul sahi roop bayan kiya hai....bade arse ke baad blog jagat me aayi hun....rachana padhke aanand aa gaya!

    जवाब देंहटाएं
  42. माँ की संपूर्ण परिभाषा देती हुई रचना.. अपने आप में परिपूर्ण.....

    जवाब देंहटाएं
  43. मां....
    कहना ही काफी है...
    सुन्दर अभिव्यक्ति...

    जवाब देंहटाएं
  44. माँ बस केवल माँ है आपकी कविता में .....बहुत सुन्दर

    जवाब देंहटाएं
  45. कितना कुछ देखा जीवन में, घर की देहरी के भीतर,
    इन सब से अंजान कहीं फिर, बैठी स्वैटर बुनती माँ,

    बहुत सुन्दर रचना ... कितने सारे रूप है माँ के इसमे !

    जवाब देंहटाएं

  46. चौंका, बर्तन, पूजा, मंदिर, पत्ते, आँगन, तुलसी माँ,
    सब्जी, रोटी, मिर्च, मसाला, मीठे में फिर बरफी माँ,

    आती जाती साँसों की सरगम में बसती सबकी माँ .....

    जवाब देंहटाएं
  47. भाई इसे अतिशयोक्ति न समझिये, यह ग़ज़ल 'खट्टी चटनी जैसी माँ" से कहीं बढ़ कर लगी। दिल से बधाइयाँ और वो भी होलसेल में :) जियो भाई, ख़ुश रहो, ऐसी ही सुंदर-सुंदर पोस्ट्स पढ़वाते रहो...

    जवाब देंहटाएं
  48. माँ को सार्थक करती रचना

    जवाब देंहटाएं
  49. मन की आशा, मीठे सपने, हवन समिग्री जीवन की,
    चिंतन, मंथन, लक्ष्य निरंतर, दीप-शिखा सी जलती माँ,

    बहुत ही सुन्दर
    मन को भाती,,,, रचना
    माँ तो हर जगह मौजूद होती है
    सादर आभार!

    जवाब देंहटाएं
  50. बहुत ही सुन्दर.......भीतर तक जाती रचना।

    जवाब देंहटाएं
  51. माँ से जीवन, जीवन का हर रंग माँ... बहुत उम्दा, बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  52. बहुत ही सुंदर ....माँ की इससे बेहतर स्तुति क्या हो सकती है ....माँ पढ़ेगीं ...उस समय उनके चेहरे पर संतुष्टि का भाव कितना प्यारा लगेगा .............वाह

    जवाब देंहटाएं
  53. सुन्दर।।
    अबतक की पढ़ी सभी कविताओं मैं सबसे अलग।।

    जवाब देंहटाएं
  54. माँ का बहुत सुन्दर चित्रण

    जवाब देंहटाएं

  55. धूप, हवा, बरसात, अंधेरा, सुख, दुख, छाया, जीवन में,
    नीव, दिवारें, सोफा, कुर्सी, छत, दरवाजे, खिड़की माँ,-----

    माँ जीवन है,सांस है,सृजन है
    बहुत गजब लिखा भाई जी
    अदभुत रचना
    सादर


    आग्रह हैं पढ़े
    ओ मेरी सुबह--
    http://jyoti-khare.blogspot.in

    जवाब देंहटाएं
  56. वो जहाँ भी हो लेकिन उनकी आत्मा और आशीर्वाद हमेशा आपके साथ रहेगा... अनमोल रचना... शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  57. वाह!! माँ की दिनचर्या इतने उम्दा तरीके से प्रस्तुत करी है आपने... अद्भुत!!

    जवाब देंहटाएं
  58. ब्लॉग बुलेटिन की ५५० वीं बुलेटिन ब्लॉग बुलेटिन की 550 वीं पोस्ट = कमाल है न मे आपकी पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !

    जवाब देंहटाएं
  59. सबकी मां ऐसी ही होती हैं.. ? शायद हां। पूरा जीवन कुछ शब्दों में बयां करना कोई आप से सीखे। hatsoff !!

    जवाब देंहटाएं
  60. मन की आशा, मीठे सपने, हवन समिग्री जीवन की,
    चिंतन, मंथन, लक्ष्य निरंतर, दीप-शिखा सी जलती माँ!

    अद्भुत! इतनी प्यारी कविता बहुत कम ही पढने को मिलती हैं।
    बहुत बहुत सुन्दर!

    जवाब देंहटाएं
  61. वाह!

    अपनी समग्रता में अवतरित हुई माँ!

    जवाब देंहटाएं

आपके विचारों और मार्गदर्शन का सदैव स्वागत है