स्वप्न मेरे: चम्मच कहीं नहीं था शरबत घोला जब ...

शुक्रवार, 19 मार्च 2021

चम्मच कहीं नहीं था शरबत घोला जब ...

होट बजे थे उठा जिगर में शोला जब.
नंगे पाँव चली थी कुड़ी पटोला जब.
 
आसमान में काले बादल गरजे थे,  
झट से रिब्बन हरा-हरा सा खोला जब.
 
टैली-पैथी इसको ही कहते होंगे,
दिखती हो तुम दिल को कभी टटोला जब.
 
बीस नहीं मुझको इक्किस ही लगती हो,  
नील गगन के चाँद को तुझसे तोला जब.
 
इश्क़ लिखा था जंगली फूल के सीने पर,
बैठा, उड़ा, हरी तितली का टोला जब.
 
चूड़ी में, आँखों में, प्रेम की हाँ ही थी,
इधर, उधर, सर कर के ना-ना बोला जब.
 
चीनी सच में थी या ऊँगली घूमी थी,
चम्मच कहीं नहीं था शरबत घोला जब. 

13 टिप्‍पणियां:

  1. जी नमस्ते,
    आपकी लिखी रचना आज शनिवार 20 मार्च 2021 को शाम 5 बजे साझा की गई है......... "सांध्य दैनिक मुखरित मौन " पर आप भी सादर आमंत्रित हैं ....धन्यवाद! ,

    जवाब देंहटाएं
  2. आज तो ग़ज़ल के साथ होली खेली जा रही नासवा जी ,
    मस्त ग़ज़ल ...

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत ख़ूब,
    शब्द शब्द मुस्काता हुआ।
    बहुत कुछ कह जाता हुआ।।नायाब ग़ज़ल।

    जवाब देंहटाएं
  4. अरे गजब...पढ़ते होठों पर मुस्कान आ गई...मजा आ गया😂

    जवाब देंहटाएं
  5. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  6. चीनी सच में थी या ऊँगली घूमी थी,
    चम्मच कहीं नहीं था शरबत घोला जब

    प्यार की मिठास परोसने का नया बयान. बहुत खूब दिगंबर जी.

    जवाब देंहटाएं
  7. वाह ! शब्द शब्द से चाशनी से टपक रही है जैसे, मौसम का असर होने लगा है, उम्दा गजल !

    जवाब देंहटाएं
  8. टैली-पैथी इसको ही कहते होंगे,
    दिखती हो तुम दिल को कभी टटोला जब.
    ...................

    वाह-वाह क्या बात है! बहुत खूब सर जी।

    जवाब देंहटाएं
  9. चीनी सच में थी या ऊँगली घूमी थी,
    चम्मच कहीं नहीं था शरबत घोला जब.

    वाह

    जवाब देंहटाएं

आपके विचारों और मार्गदर्शन का सदैव स्वागत है