स्वप्न मेरे: चलो बूँदा-बाँदी को बरसात कर लें

शनिवार, 9 अक्तूबर 2021

चलो बूँदा-बाँदी को बरसात कर लें

कहीं दिन गुजारें, कहीं रात कर लें.
कभी खुद भी खुद से मुलाक़ात कर लें.
 
बुढ़ापा है यूँ भी तिरस्कार होगा,
चलो साथ बच्चों के उत्पात कर लें.
 
ज़रूरी नहीं है जुबानें समझना,
इशारों इशारों में कुछ बात कर लें.
 
मिले डूबते को बचाने का मौका,
कभी हम जो तिनके सी औकात कर लें.
 
न जज हम करें, न करें वो हमें जज,
भरोसा रहे ऐसे हालात कर लें.
 
ये बस दोस्ती में ही मुमकिन है यारों,
बिना सोचे समझे हर इक बात कर लें.
 
दिखाना मना है जो दुनिया को आँसू,
चलो बूँदा-बाँदी को बरसात कर लें.

16 टिप्‍पणियां:

  1. वाह !

    दिखाना मना है जो दुनिया को आँसू,
    चलो बूँदा-बाँदी को बरसात कर लें.
    बहुत खूबसूरत ग़ज़ल ।

    भरोसा रहे ऐसे हालात कर में.
    में की जगह लें आएगा शायद ।

    जवाब देंहटाएं
  2. सुंदर, सार्थक रचना !........
    ब्लॉग पर आपका स्वागत है।

    जवाब देंहटाएं
  3. सादर नमस्कार ,

    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल रविवार (10-10-21) को "पढ़ गीता के श्लोक"(चर्चा अंक 4213) पर भी होगी।
    आप भी सादर आमंत्रित है,आपकी उपस्थिति मंच की शोभा बढ़ायेगी।
    ------------
    कामिनी सिन्हा

    जवाब देंहटाएं
  4. ये बस दोस्ती में ही मुमकिन है यारों,
    बिना सोचे समझे हर इक बात कर लें.
    दिखाना मना है जो दुनिया को आँसू,
    चलो बूँदा-बाँदी को बरसात कर लें.
    वाह बहुत ही शानदार!

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत बहुत सुन्दर बहुत प्रशंसनीय गजल ।

    जवाब देंहटाएं
  6. ज़रूरी नहीं है जुबानें समझना,
    इशारों इशारों में कुछ बात कर लें--बहुत शानदार।

    जवाब देंहटाएं
  7. वाह! बूंदा बाँदी से काम नहीं चले तो उन्हें बरसात कर लें, बहुत ख़ूब, सभी शेर गहन अर्थ छुपाए हैं,

    जवाब देंहटाएं
  8. ये बस दोस्ती में ही मुमकिन है यारों,
    बिना सोचे समझे हर इक बात कर लें.

    वाह, हमेशा की तरह शानदार।

    जवाब देंहटाएं

  9. ये बस दोस्ती में ही मुमकिन है यारों,
    बिना सोचे समझे हर इक बात कर लें.

    बहुत बहुत सुंदर, उम्दा सृजन,हर शेर अपने आप में मुकम्मल।

    जवाब देंहटाएं
  10. ये बस दोस्ती में ही मुमकिन है यारों,
    बिना सोचे समझे हर इक बात कर लें.

    दिखाना मना है जो दुनिया को आँसू,
    चलो बूँदा-बाँदी को बरसात कर लें.

    ..बहुत सुन्दर

    जवाब देंहटाएं
  11. मिले डूबते को ....बहुत खूबसूरत रचना!

    जवाब देंहटाएं

आपके विचारों और मार्गदर्शन का सदैव स्वागत है